SSC CHSL Recruitment 2021-22: किस पैटर्न पर होगी परीक्षा और यूपी, बिहार के किन शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र, जानें यहाँ
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) देश भर में कई प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करती है और इसके द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) भर्ती अभ्यर्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है। आयोग ने CHSL भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया एक फरवरी 2022 से शुरू कर दी है और यह सात मार्च को समाप्त हो जाएगी। SSCद्वारा तकरीबन हर साल आयोजित की जाने वाली इस भर्ती के जरिये कितने रिक्त पदों को भरा जाएगा,इसकी जानकारी आयोग ने अभी नहीं दी है। इस भर्ती में रिक्तियों की संख्या की जानकारी आयोग पहले चरण की परीक्षा के बाद जारी कर सकती है।
किस पैटर्न पर होगी परीक्षा :
CHSL भर्ती 2021 में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को 3 चरण की परीक्षाओं से गुजरना होगा। इस भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा मई 2022 में आयोजित होगी और इसमें अभ्यर्थियों से इंग्लिश, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड तथा जनरल अवेयरनेस से 200 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 2अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अभ्यर्थियों के 0.50 मार्क्स काट लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को पूरा पेपर हल करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा। वहीं,दूसरे चरण की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव पेपर होगी और इसे पेन पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा 100अंको की होगी और इसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को एक घंटे का समय मिलेगा। तीसरे और आखिरी चरण की परीक्षा में अभ्यर्थियों को पद की जरूरत के अनुसार स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट में हिस्सा लेना होगा।
यूपी और बिहार के इन शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र :
SSC की भर्तियों को लेकर यूपी और बिहार के अभ्यर्थियों में काफी उत्साह होता है और इन दोनों राज्यों से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी इन भर्तियों में शामिल होते हैं। इसे देखते हुए CHSLभर्ती 2021 के सफल आयोजन के लिए आयोग यूपी और बिहार के 13 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाएगी। यूपी और बिहार SSC के सेंट्रल रीजन में आते हैं और इस रीजन के लिए SSC यूपी के आगरा,बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी तथा बिहार के भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना और पूर्णिया में परीक्षा केंद्र बनाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें