Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

UP BOARD EXAM : परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी शामिल होने की बोर्ड ने बताई आशंका


 

UP BOARD EXAM : परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी शामिल होने की बोर्ड ने बताई आशंका

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की धुंधली फोटो एवं अस्पष्ट दिव्यांगता प्रमाणपत्र होने पर परीक्षा में फर्जी लोग बैठने की आशंका जतायी है। बोर्ड ने ऐसे परीक्षार्थियों के फोटो बदलवाने के निर्देश डीआईओएस को दिए हैं।

डीआईओएस मिथलेश कुमार ने यूपी बोर्ड के निर्देश पर बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले ऐसे परीक्षार्थियों के सही फोटो और स्पष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश संबंधित विद्यालय प्रधानाचार्य को दिए है। डीआईओएस ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज सचिव ने 16 फरवरी को आदेश दिए है। 

जिसमें कहा है कि परिषदीय परीक्षा वर्ष 2022 में जनपद के 187 विद्यालयों के हाईस्कूल की 678, इंटरमीडिएट के 414 पंजीकृत हुए परीक्षार्थियों के फोटो विद्यालय ने अस्पष्ट/धूमिल अपलोड किए गए हैं। परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना हो सकती है। परीक्षार्थियों को चिन्हित कर उनकी फोटो सही अपलोड कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उसके लिए परिषद की वेबसाइट 17 फरवरी 2022 से क्रियाशील कर दी गई है। वेबसाइट 28 फरवरी तक क्रियाशील रहेगी।

इसके साथ ही जिस विद्यालय में दिव्यांग परीक्षार्थी अध्ययनरत हैं। जिनकी सूचना प्रधानाचार्य ने परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराई गई है। ऐसे परीक्षार्थियों की जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी परिषद की वेबसाइट पर 28 फरवरी 2022 तक अनिवार्य रूप से अपलोड कराया जाना है।

डीआईओएस ने संबंधित विद्यालय प्रधानाचार्य को आदेश दिया है कि सूची का अवलोकन करते हुए अपने विद्यालय के अस्पष्ट छात्रों के फोटो, पंजीकृत दिव्यांग परीक्षार्थियों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र को बोर्ड की वेबसाइट पर निर्धारित समय तक अपलोड कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित विद्यालय परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र बोर्ड से निर्गत नहीं किया जाएगा। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य का होगा।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें