UP Police SI Exam Result 2021 : यूपीपीबीपीबी की 9534 एसआई परीक्षा रिजल्ट पर जल्द मिल सकता है अपडेट, 8 मिनट में लगानी होगी 4.8 किमी की दौड़
UP Police SI Result 2021 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) की 9534 पुलिस उप निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा रिजल्ट पर जल्द ही अपडेट मिल सकता है। एसआई परीक्षा रिजल्ट के साथ ही परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का पीईटी शेड्यूल भी यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट ppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा। लेकिन इससे पहले अभ्यर्थियों को यह ध्यान रखना होगा कि परीक्षा में क्वालीफाई करने वालों को अगले चरण की परीक्षा यानी शरीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होना होगा। इसमें अभ्यर्थियों को 28 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।
यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 तक किया गया था। भर्ती परीक्षा की आंसर-की पहले ही जारी की चुकी है। इस पर आपत्तियां भी लीं जा चुकी हैं। लेकिन बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की डेट या कोई अन्य अपडेट अभी तक जारी नहीं किया गया।उम्मीद है कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड उम्मीदवारों की अपेक्षाओं को देखते हुए जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in एसआई परीक्षा रिजल्ट से जुड़ा कोई अपडेट देगा। एसआई भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी यानी इसके मार्क्स मेरिट में नहीं जुड़ेंगे।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का प्रारूप:
- पुरुष अभ्यर्थियों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
- महिला अभ्यर्थियों के लिए - 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें