UPTET 2021-22: कितने प्रश्नों के लिए है एक्स्ट्रा मार्क्स मिलने की उम्मीद और इस बार UPTET का रिजल्ट क्यों होगा खास, जानें यहाँ
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। इस पात्रता परीक्षा का रिजल्ट उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB), 25 फरवरी को जारी करने वाली है। UPTET 2021 के दोनों शिफ्ट्स को मिलाकर तकरीबन 18 लाख अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के स्कूलों में निकलने वाली शिक्षकों की भर्ती में आवेदन कर सकेंगे।
कितने प्रश्नों के लिए मिल सकता है एक्स्ट्रा मार्क्स :
UPTET 2021 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बोर्ड ने एक फरवरी 2022 तक आंसर की पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया था। बोर्ड द्वारा जारी आंसर की के जिन प्रश्नों पर अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति सही साबित होती है, उन प्रश्नों के लिए सभी अभ्यर्थियों को एक मार्क्स दिया जाएगा। वहीं, बोर्ड द्वारा जारी की गई आंसर की को देखने के बाद एक्सपर्ट्स और टीचर का मानना है कि इस परीक्षा में 5 से 7 प्रश्नों के ऊपर अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति सही साबित हो सकती है और अभ्यर्थियों को इनके लिए मार्क्स मिल सकते हैं। हालांकि, अंतिम रूप से कितने प्रश्नों पर दर्ज कराई गई आपत्ति को सही माना जाता है, इसका पता बोर्ड द्वारा फाइनल आंसर की जारी किए जाने के बाद ही चल सकेगा।
इस बार UPTET अभ्यर्थियों के लिए क्यों है खास :
UPTET 2021 में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस बार का रिजल्ट खास रहने वाला है। UPTET की डिग्री अब पूरे लाइफटाइम के लिए मान्य कर दी गई है और अब इस परीक्षा में एक बार सफल होने के बाद अभ्यर्थी कभी भी शिक्षकों की भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही राज्य में UPTET के आयोजन के बाद शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकलने की उम्मीद जताई जा रही है और इसमें UPTET 2021 में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को भी शामिल होने की अनुमति दी जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें