Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 22 मार्च 2022

कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चुनाव आचार संहिता में फंसी, अभ्‍यर्थियों की सूची तो तैयार है


 

कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चुनाव आचार संहिता में फंसी, अभ्‍यर्थियों की सूची तो तैयार है

 प्रयागराज जिले के कस्तूरबा विद्यालयों में पूर्णकालिक व अंशकालिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चुनाव आचार संहिता के फेर में फंस गई है। पहले विधानसभा चुनाव आड़े आया। अब एमएलसी चुनाव की वजह से अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया रुकी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने पूर्णकालिक शिक्षकों के अलग अलग विषयों के कुल 36, अंशकालिक शिक्षकों के कुल 21 पदों के लिए विज्ञापन निकाले थे। लेखाकार, रसोइया, सहायक रसोइया और चौकीदार पद के लिए भी आवेदन मांगे गए थे। सभी आवेदनों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मेरिट के अनुसार अभ्यर्थियों की सूची भी बनाई जा चुकी है।

15 अप्रैल के बाद चुनाव आचार संहिता खत्‍म होगी तो साक्षात्‍कार प्रक्रिया शुरू होगी

बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि 15 अप्रैल के बाद चुनाव आचार संहिता समाप्त होगी। तुरंत बाद अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आदि की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बीएसए ने बताया कि पूर्णकालिक हिंदी विषय के शिक्षक के लिए 259 आवेदन आए थे। इनमें से 88 अभ्यर्थी अलग अलग वजहों से अनर्ह पाए गए। 171 अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए योग्य पाए गए हैं। इसी क्रम में गणित के लिए 93 आवेदन पत्र आए। इनमें से 70 को काउंसिलिंग के लिए पात्र पाया गया। सामाजिक विषय के लिए 122 आवेदन आए इनमें से मात्र 25 अभ्यर्थी योग्य मिले। इनमें चार सामान्य श्रेणी के हैं, 13 पिछड़ी जाति, आठ अनुसूचित जाति के हैं। विज्ञान के पूर्णकालिक शिक्षक के लिए 171 लोगों ने आवेदन किया। इनमें से 137 को अर्ह पाया गया। अंग्रेजी के लिए 139 आवेदन आए हैं। इनमें से 116 अभ्यर्थियों को ही काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

कंप्यूटर के अंशकालिक शिक्षक के लिए 141 आवेदन आए

कस्तूरबा विद्यालयों में कम्प्यूटर, स्काउट गाइड एवं शारीरिक शिक्षा, कला क्राफ्ट एवं संगीत गृह शिल्प विषय के अंशकालिक शिक्षकों के लिए भी आवेदन मांगे गए थे। कंप्यूटर के लिए 141 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इनमें से 97 को अर्ह पाया गया। शारीरिक शिक्षा के अध्यापक के लिए 130 आवेदन आए जबकि कला क्राफ्ट, संगीत, गृह शिल्प के लिए 68 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इनमें से क्रमश: 114 व 30 को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। लेखाकार के लिए 38, मुख्य रसोइयां के लिए 36, सहायक रसोइयां के लिए 52, चौकीदार के लिए 43 लोगों ने आवेदन किया। इनमें से क्रमश: 15, 19, 25, 28 अभ्यर्थियों को अर्ह मानते हुए काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। प्रत्येक रिक्त पद के लिए पांच अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें