कर्नाटक के 25 विश्वविद्यालय सीयूसीईटी के जरिए देंगे यूजी में प्रवेश: यूजीसी चेयरमैन
CUCET 2022 : विश्विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने सोमवाार को कहा कि कर्नाटक के 25 विश्वविद्यालय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किए जा रहे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) के तहत अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश देंगे।
उन्होंने कर्नाटक स्टेट यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलरों के साथ मीटिंग के करने के बाद कहा कि राज्य विश्वविद्यालय इस बात पर सहमत हुए हैं कि बीए, बीएससी और बीकॉम जैसे कोसों में प्रवेश सीयूसीईटी के जरिए होगा।
यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट किया, "आज मैंने कर्नाटक के 25 विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलरों के साथ सीयूसीईटी को लेकर एक मीटिंग की है। सभी वाइस चांसलरों ने सीयूसीईटी को लेकर सहमति जताई है कि बीए, बीएससी औेर बीकॉम जैसे कोर्सों में एडमिशन के लिए सीयूसीईटी को अपनाया जाएगा।"
आपको बता दें कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा सीयूसीईटी के रजिस्ट्रेशन 2 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी हैं। इस परीक्षा का आयोजन एनटीए करा रहा है। 12वीं पास अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट के जरिए इस परीक्षा में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें