Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 18 मई 2022

यूपी बोर्ड की छूटी प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए कानपुर में 9 बनाए गए 9 सेंटर

 

यूपी बोर्ड की छूटी प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए कानपुर में 9 बनाए गए 9 सेंटर

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की छूटी प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए शहर में नौ सेंटर बनाए गए हैं। जिन छात्रों की परीक्षाएं छूटी हैं वह विषय के आधार पर उस सेंटर पर जा सकते हैं जहां उनकी परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा 20 मई को होगी।छूटे प्रैक्टिकल की तिथियां घोषित होने के साथ नगर में पूर्व में 40 सेंटर बना दिए गए थे। परीक्षक लिस्ट जारी कर सेंटर भी एलॉट कर दिए गए थे। पर अब इसे बदल दिया गया। बुधवार को विषयवार नई लिस्ट जारी कर दी गई।

परीक्षक बनाने में दी छूट

बोर्ड ने अचानक किए गए बदलाव के कारण परीक्षक तैनाती को उदार करते हुए इसका अधिकार जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया गया है। अब वे अपने स्तर से जनपद के अर्ह परीक्षक से भी प्रैक्टिकल करा सकते हैं।

दोबारा नहीं दे सकते हैं प्रैक्टिकल

जो छात्र 28 अप्रैल से 04 मई के बीच बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा दे चुके हैं, उन्हें इस परीक्षा में दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।

विषय और सेंटर: भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के छूटे प्रैक्टिकल जीआईसी चुन्नीगंज में होंगे। गृह विज्ञान के जीजीआईसी चुन्नीगंज, कम्प्यूटर के जुहारी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, भूगोल के बीएनएसडी इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज, व्यावसायिक वर्ग के हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज, चमनगंज, सिलाई शिल्प के ज्वॉलादेवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, आनन्दबाग और अन्य सभी विषयों के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में छूटे प्रैक्टिकल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें