PSSSB Recruitment 2022: पंजाब में वीडीओ के 792 पदों पर भर्तियां, देखिए डिटेल्स
PSSSB VDO Recruitment 2022: अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब (PSSSB) ने ग्राम विकास ऑर्गनाइजर (VDO) भर्ती शुरू कर रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मई 2022 से शुरू होगी। 15 मई को ही पीएसएसएसबी की वेबसाइट पर विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन और भर्ती के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। पीएसएसएसबी की ओर से जारी शॉर्ट नोटिस के अनुसार, इस भर्ती के तहत वीडीओ पद के कुल 792 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 15 मई को ऑनलाइन ओवदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे
पीएसएसएसबी वीडीओ भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास कम्प्यूटर अप्लीकेशन में डिप्लोमा होना भी जरूरी है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे विस्तृ भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें और उसके बाद ही आवेदन की तैयारी करें।
रिक्तियों का ब्योरा:
कुल पद - 792
सामान्य - 282
ईडब्ल्यूएस - 79
एससी (एमबी) - 79
एससी (आरओ) - 79
ईसा पूर्व - 92
ईएसएम जनरल - 56
ईएसएम एससी - 32
ईएसएम बीसी - 16
खेल - 26
स्पोर्ट्स एससी - 9
पीएच - 33
स्वतंत्रता सेनानी - 10
वीडीओ भर्ती के लिए जरूरी दस्तावेज व योग्यता-
- पंजाबी विषय के साथ 10वीं पास होने का सर्टिफिकेट
- 12वीं कम से कम सेकंड डिविजन के साथ पास होने का सर्टिफिकेट व मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की डिग्री
- मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर अप्लीकेशन में डिप्लोमा कोर्स
PSSSB VDO भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन-
पंजाब में वीडीयो भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 15 मई से आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें