Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 9 मई 2022

UPPSC: लेक्चरर लाइब्रेरी के 106 पदों पर होगी भर्ती



UPPSC: लेक्चरर लाइब्रेरी के 106 पदों पर होगी भर्ती

उत्तर प्रदेशके राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता पुस्तकालय के 106 पदों पर भर्ती होने जा रही है। एक दशक पहले तक लोक सेवा आयोग की ओर से पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर भर्ती होती थी, जिसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइडलाइन के अनुसार बदलकर प्रवक्ता पुस्तकालय का पदनाम दिया गया है।  

महाविद्यालयों ने उच्च शिक्षा निदेशालय को रिक्त पदों का ब्योरा दे दिया है। प्रदेश के 170 राजकीय महाविद्यालयों में 2011 के बाद से पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर भर्ती नहीं हुई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने महाविद्यालयों से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा था। निदेशालय को 106 रिक्त पदों की सूचना मिली है। जबकि तकरीबन दो दर्जन कॉलेजों में पद सृजित नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार इसके लिए नई सेवा नियमावली भी बनाई जा रही है। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से संशोधित नियमावली और रिक्त पदों का ब्योरा जल्द शासन को भेजा जाएगा। मंजूरी के बाद शासन स्तर से लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा जाएगा।

सहायता प्राप्त महाविद्यालयों से भी मांगी जानकारी

उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 321 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों से भी प्रवक्ता पुस्तकालय के रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। हालांकि अब तक तकरीबन आठ कॉलेजों में ही लगभग 10 पद खाली होने की सूचना मिली है। अब दोबारा पत्र जारी कर रिक्तियों का ब्योरा मांगने की तैयारी है। सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भर्ती का अधिचायन भेजा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें