Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 29 सितंबर 2022

Abhyuday Free IAS Coaching: अभ्युदय कोचिंग से युवाओं का मोह भंग, बोले- टेस्ट सीरिज की आंसर-की तक नहीं दी जाती



 Abhyuday Free IAS Coaching: अभ्युदय कोचिंग से युवाओं का मोह भंग, बोले- टेस्ट सीरिज की आंसर-की तक नहीं दी जाती

Abhyuday Free IAS Coaching : उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को फ्री कोचिंग मुहैया कराने के लिए शुरू की गयी महत्वाकांक्षी अभ्युदय योजना ( Abhyuday Coaching )  झांसी में पटरी से उतरती नजर आ रही है। कोचिंग में पढ़ने के लिए आ रहे छात्रों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। कोचिंग में पढ़ाई के लगातार गिरते स्तर को लेकर कुछ युवक और युवतियां बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद के पास शिकायत लेकर पहुंचे। 

एक छात्र सुमित अग्रवाल ने बताया कि यहां राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में चल रही अभ्युदय कोचिंग में पढ़ाई को लेकर काफी अनियमितताएं आ रहीं हैं और इस संबंध में कई बार राजपत्रित अधिकारियों को अवगत कराया गया और अधिकारियों को लिखित में भी इसकी जानकारी देने की कोशिश की गयी।  अभी तक कोई प्रभावी परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं। इसी से परेशान होकर छात्र मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष आज फिर अपनी परेशानियों को लेकर आये हैं।

अन्य छात्रों ने बताया कि कक्षाओं को लेकर शक्षिकों का रवैया भी खासा खराब है। कक्षाओं के लिए कोई तय शेड्यूल नहीं है। कोई भी कभी भी पढ़ाने आ जाता है। जो टेस्ट सीरिज छात्रों को दी जाती है अकसर उनकी आंसर-की भी मुहैया नहीं करायी जाती है ऐसे में छात्रों को अपने टेस्ट का मूल्यांकन और सही उत्तर पता करने में समस्याएं आती हैं। 

इस संबंध में सीडीओ जुनैद अहमद ने कहा कि अभ्युदय योजना के कुछ लाभार्थी छात्र अपनी समस्याओं को लेकर आये थे। उन्होंने शक्षिकों की उपलब्धता, टेस्ट सीरीज और नोट्स को लेकर आ रही समस्याओं के बारे में बताया। इस बारे में समाज कल्याण विभाग और जीआईसी के समन्वयक के साथ बात कर जल्द से जल्द छात्रों की समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।


Abhyudaya CoachingUPSC IAS InterviewUpsc Ias Ips Exam


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें