Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

BTEUP Result 2022: इन 4 Steps से bteup.ac.in पर चेक करें बीटीई यूपी रिजल्ट

 

BTEUP Result 2022: इन 4 Steps से bteup.ac.in पर चेक करें बीटीई यूपी रिजल्ट

BTEUP Even Semester Result 2022: बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश ( UPBTE Result ) ने पॉलिटेक्निक की ईवन सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। ईवन सेमेस्टर एग्जाम के सभी रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in या urise.up.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अपने एनरोलमेंट नंबर की मदद से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जून जुलाई में बीटीईयूपी परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। स्टूडेंट्स ने पेपर का लेवल मॉडरेट बताया था।

BTEUP Even Semester Result 2022: ऐसे चेक करें बीटीई यूपी ईवन सेमेस्टर रिजल्ट

स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए बीटीई यूपी ईवन सेमेस्टर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। ‌यहां मांगी गई सभी डिटेल्स भरें।

स्टेप 4: बीटीई यूपी ईवन सेमेस्टर का रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

यूपी पॉलिटेक्निकल  सेमेस्टर एग्जाम स्कोर बोर्ड पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, एनरोलमेंट नंबर, जन्म की तारीख, ग्रुप नाम, लिंग, प्रत्येक विषय में अंक, कुल प्राप्त अंक, मार्क्स प्रतिशत, क्वालिफाइंग स्टेटस फेल / पास लिखा होगा। उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन आज शाम तक ईवन सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर देगा। सभी के नतीजे एक साथ आएंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें