Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

BTEUP Result 2022: पॉलीटेक्निक के सभी इवेन सेमेस्टर्स का रिजल्ट bteup.ac.in पर जारी, यहां चेक करें



 BTEUP Result 2022: पॉलीटेक्निक के सभी इवेन सेमेस्टर्स का रिजल्ट bteup.ac.in पर जारी, यहां चेक करें

BTEUP Result 2022 : प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (BTEUP) ने पॉलीटेक्निक छात्रों के लिए बीटीई यूपी रिजल्ट जारी कर दियाहै। यूपी पॉलिटेक्निक की ईवन सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in और पोर्टल urise.up.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव एफआर खान ने बताया कि यूपी पॉलिटेक्निक की ईवन सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। पॉलीटेक्निक इवेन सेमेस्टर रिजल्ट में कुल 66 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। पॉलीटेक्निक सेकेंड, फोर्थ और छठे सभी ईवन सेमेस्टर का रिजल्ट का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। आगे देखिए रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक।

BTEUP Result Direct Link

प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा 25 जून 2022 से 18 जुलाई 2022 के बीच प्रदेश के 398 परीक्षा केंद्रों पर सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा / बैक पेपर / विशेष बैक पेपर परीक्षा जून 2022 का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में कुल 287935 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें 275492 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। साथ ही विशेष बैक पेपर परीक्षा के लिए कुल 3494 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 2912 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत 66.05 फीसदी रहा। 

BTEUP टॉपरों की लिस्ट: 

वार्षिक परीक्षा जून के टॉपर 

रैंक-1, प्रिया गुप्ता- 87.24 फीसदी मार्क्स, संत भीखादास नक्छेद तिवारी फॉर्मेसी कॉलेज अयोध्या

रैंक-2, मो. कुरैश - 86.10 फीसदी मार्क्स, भानमती स्मार्क कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, अंबेंडकरनगर 

रैंक-3, तरन्नुम आफरीन, 84.29 फीसदी मार्क्स, सिटी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, बाराबंकी 


सेमेस्टर परीक्षा जून 2022 के टॉपर 

रैंक-1, वैष्णवी- 91 फीसदी मार्क्स, फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, एम्बीशन इंस्टीट्यूट वाराणसी

रैंक-2, ज्योति यादव,- 89.09 फीसदी मार्क्स, फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, लखनऊ 

रैंक-3, श्रेया श्रीवास्तव, 88.30 फीसदी मार्क्स, फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी एम्बीशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी

 


Bteup ResultBTEUPPolytechnic Student

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें