Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 31 अक्टूबर 2022

सरकारी कर्मचारी घूस मांगे या भू माफिया से हैं परेशान तो ऑनलाइन करें शिकायत, जानें पूरी प्रक्रिया



 सरकारी कर्मचारी घूस मांगे या भू माफिया से हैं परेशान तो ऑनलाइन करें शिकायत, जानें पूरी प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश में यदि सरकारी कर्मचारी आपसे घूस मांग रहा है या कोई भू माफिया आपको तंग कर रहा है। तो आप उसकी शिकायत बिना थाने जाए ऑनलाइन कर सकते हैं। यूपी सरकार आम लोगों के लिए ऐसी कई सुविधाएं प्रदान करती है जिससे आपको भागदौड़ से निजात मिल सके। ऑनलाइन कंप्लेन करने की खास बात ये है कि सूचना या शिकायत करने वाले व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखा जाता है। आज की स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे है कि आप कैसे किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

कैसे करें शिकायत

  • शिकायत करने के लिए सबसे पहले आपको यूपी सरकार की शिकायत पोर्टल https://jansunwai.up.nic.in जाना होगा। 
  • पोर्टल ओपेन होने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे एंटी करप्शन पर क्लिक करें। यहां शिकाय पंजीकरण ऑप्शन पर जाएं।  
  • यहां मोबाइल फोन, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करने पर मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा। ओटीपी को भरकर वेरिफाई पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलकर आएगा। जहां आवेदनकर्ता को नाम पता और अन्य डिटेल भरना होगा।
  • यहां भ्रष्टाचार, भू माफिया या संस्था से संबंधित डिटेल भर दें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। 
  • सबमिट करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर और स्लिप मिलेगी। रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा आप अपनी शिकायत का स्टेट्स चेक कर सकते हैं। 

शिकायत की स्थित कैसे चेक करें

  • अपनी शिकायत की स्थिति चेक करने के लिए https://jansunwai.up.nic.in पर जाएं। 
  • यहां व्यूज कंपलेन स्टेट्स पर क्लिक करें।
  • यहां बॉक्स में कंप्लेन नंबर दर्ज कर कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दें। 
  • इसके बाद वन टाइम पासवर्ड मिलेगा जिसे बॉक्स में भरकर सबमिट करें।
  • इसके बाद आपको अपनी शिकायत की जानकारी मिल जाएगी।  

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें