UP: आइटीआइ पास युवाओं को मिलेगी 19 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी, पढ़ें कब और कैसे करें आवेदन
आइटीआइ पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 18 से 28 वर्ष आयु वाले युवाओं के लिए 10 और 11 नवंबर को अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगने वाले मेले में अपने सभी दस्तावेजों के साथ युवाओें को सुबह 10 बजे आना होगा। प्लेसमेंट प्रभारी एमए खान ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार मिशन के तहत लगने वाले रोजगार मेले में 150 से अधिक युवाओें को नौकरी दी जाएगी।
प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि गुणवत्तायुक्त पढ़ाई के साथ ही प्लेसमेंट की जिम्मेदारी भी संस्थान निभा रहा है। मेले में 200 से अधिक युवाओं की भर्ती की जाएगी। कुछ ट्रेडों के लिए मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड के आइटीआइ पास की भर्ती होगी। चयनित युवाओं को 15,000 से 19,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
ये डाक्यूमेंट हैं जरूरीः मेले में आने वालों को सभी दस्तावेजों की मूल व फोटो कापी के साथ ही आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। मेले में कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करना होगा। साक्षात्कार के लिए विद्यार्थियों को कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा। नौकरी के साथ ही आइटीआइ पास के लिए अप्रेंटिस में भी युवाओें का चयन होगा। चयनित को लखनऊ समेत कई जिलों में तैनाती की जाएगी।
प्रवेश का इंतजारः राजकीय औद्योगिक संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही सीटेें खाली रह गईं। सिलाई कढ़ाई ट्रेड में प्रवेश नहीं हो सका। प्रदेश में 304 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो में करीब पांच से 10 प्रतिशत सीटें ही खाली हैं तो इससे इतर प्राइवेट संस्थानों में अभी 50 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली हैं। संयुक्त निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सरकारी में 1.19 लाख सीटें हैं तो प्राइवेट में 4,08080 सीटें हैं।
प्राइवेट आइटीआइ एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी का कहना कि सीटों के सापेक्ष प्रवेश न होने से संस्थानोें पर आर्थिक संकट आ गया है। सरकार ने फीस न बढ़ाने का निर्णय लिया तो संस्थानों ने स्वीकार कर लिया। सरकार को कम से कम 15 दिन का और समय प्रवेश के लिए देना चाहिए। मांग पर विचार नहीं किया गया तो एसोसिएशन न्यायालय की शरण में जाने पर मजबूर होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें