Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

DU PG Admission : डीयू के पीजी कोर्सेज में CUET से होंगे 50 फीसदी दाखिले

 

DU PG Admission : डीयू के पीजी कोर्सेज में CUET से होंगे 50 फीसदी दाखिले

दिल्ली विश्वविद्यालय में परास्नातक स्तर पर अगले सत्र से डीयू 50 फीसद छात्रों के दाखिला जहां मेरिट से करेगा, वहीं 50 फीसद छात्रों के दाखिले सीयूईटी के माध्यम से करेगा। पहले यह परीक्षा डीयू एनटीए के माध्यम से कराता था। इस बारे में डीयू की कार्यकारी समिति में गुरुवार को फैसला हुआ। हालांकि डीयू के इस फैसले का कार्यकारी परिषद के सदस्य राजपाल सिंह और सीमा दास ने विरोध किया।  

इन सदस्यों का कहना था कि इस साल स्नातक दाखिला भी डीयू ने सही से संचालित नहीं किया है और अब तक छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में परास्नातक के दाखिलों के लिए भी पूर्व की प्रक्रिया अपनाई जाए। कार्यकारी समिति की सदस्य प्रो. सीमा दास ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने यह स्पष्ट किया है कि वह अभी दोहरी डिग्री का कोर्स शुरू नहीं करने जा रहा है। डबल डिग्री को डीयू अभी नहीं शुरू करेगा। इसके लिए प्रारूप तय किया जाएगा। हालांकि हमने इसका भी विरोध किया है। 

ईसी सदस्य राजपाल ने बताया कि डीयू ने पीएचडी का शुल्क 2500 बढ़ा दिया है इससे छात्रों पर अधिक आर्थिक बोझ पड़ेगा। उन्होंने बताया कि असिस्टेंट लाइब्रेरियन कर्मियों की नियुक्ति भी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कराने के प्रस्ताव का विरोध किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें