बीएलओ के साथ अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे घर-घर, गणना प्रपत्र भरने के लिए किया प्रेरित
छाण. राजस्थान में भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सर्वे 4 नवंबर से शुरू किया जा चुका है। सर्वे में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी अपडेट कर रहे हैं। रविवार को बीएलओ बल्लभ प्रसाद महावर सुखवास गांव एवं बीएलओ हनुमान प्रसाद चौधरी ने गंगानगर गांव में घर-घर जाकर मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य कर लोगो को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। रविवार को सुखवास गांव के बीएलओ बल्लभ प्रसाद महावर ने सुखवास गांव में राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग की अपेक्षा की। बीएलओ बल्लभ प्रसाद महावर ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने पुरानी मतदाता सूची को खारिज कर दिया है और 4 नवंबर से नई मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। सभी मतदाता नई मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए दो रंगीन फोटो बीएलओ को देकर नाम जुड़वाए। इस दौरान पुष्पेन्द्र मित्तल भाजपा मण्डल अध्यक्ष, महेश महावर पंचायत समिति सदस्य, रघुवीर गुर्जर सुखवास, विनोद कंडेरा, राजूलाल बैरवा, गोपाल सैनी, पवन कंडेरा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाड़ौती. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम एफआईआर 2026 के तहत 4 दिसंबर तक बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर मतदाताओं से परिगणना प्रपत्र भरवाने का कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर रविवार को एसडीएम संदीप कुमार बैरड़ के निर्देशन पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, गिरदावर और पटवारियों ने घर-घर जाकर बीएलओ से फीडबैक लिया और मतदाताओं से परिगणना प्रपत्र भरने में सक्रिय सहयोग करने की अपील की। अधिकारी-कर्मचारियों ने संबंधित बीएलओ के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद किया और उन्हें फॉर्म भरने, रंगीन फोटो उपलब्ध करवाने तथा परिवार के मुखिया एवं सदस्यों की ओर से जानकारी सही-सही अंकित करवाने के लिए प्रेरित किया। वहीं फार्म वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी बीएलओ को ऑनलाइन मैपिंग कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें