अब निजी स्कूलों में पढ़ने वाली सभी बालिकाएं भी लाडो योजना में शामिल
रियांश्यामदास. निजी स्कूल में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को भी अब सरकार की लाडो योजना का लाभ मिलेगा। वर्तमान सत्र से सभी बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। पहले सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाएं इस योजना में शामिल थीं। बालिकाओं को पढ़ाई के लिए 1.50 लाख रुपए सहायता दी जाएगी। ताकि आर्थिक तंगी पढ़ाई में बाधा नहीं बन सके। योजना के लाभ लेने के लिए बालिका के जन्म के साथ ही संबंधित अस्पतालों में आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इससे बालिका का जन्म होने पर 25 हो रुपए मां के खाते में आ जाएंगे। इसके बाद किश्तों में राशि मिलती रहेगी।
यह रहेगी पात्रता
योजना का लाभ उन छात्राओं को मिलेगा, जिनका जन्म सरकारी या अधिकृत चिकित्सा संस्थान में हुआ हो और राजस्थान की मूल निवासी हो। जो छात्राएं सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत है और सभी आवश्यक टीकाकरण समय पर पूर्ण किए हों।इस योजना में अब राजश्री योजना को भी समाहित कर दिया है, इससे संबंधित परिवारों को अलग-अलग योजनाओं की औपचारिकताओं से राहत मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें