Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 9 जून 2022

SSC mts 2022 tier 1: एसएससी एमटीएस परीक्षा tier 1 के नतीजे जल्द हो सकते हैं जारी



 SSC mts 2022 tier 1: एसएससी एमटीएस परीक्षा tier 1 के नतीजे जल्द हो सकते हैं जारी

स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ 2020 Tier 1 एग्जाम के नतीजे जल्द जारी हो सकते हैं।नतीजों  की घोषणा कमिशन की वेबसाइट ssc.nic.in पर की जाएगी, यहीं से उम्मीदवार नतीजे चेक कर सकेंगे। मल्टी टास्किंग स्टाफ 2020 Tier 1 में पास उम्मीदवार ही अब मल्टी टास्किंग स्टाफ 2020 Tier 2 परीक्षा में बैठ सकेंगे। आपको बता दें कि एसएससी एमटीएस tier 1  परीक्षा 8 मई को आयोजित हुई थी।  इस साल, 44680 उम्मीदवार एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा में उपस्थित हुए थे। आपको बता दें कि मल्टी टास्किंग स्टाफ 2020 Tier 2 परीक्षा डिस्क्रिपटिव होगी।

10वीं पास के लिए निकलने वाली इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े एमटीएस के पदों को भरा जाएगा। इस वैकेंसी के तहत नॉन टेक्निकल जैसे चपरासी, सफाईवाला, चौकीदार आदि जैसे विभिन्न पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर शेड्यूल और अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं।


 


SSC MTSSsc Mts Results


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें